HEADLINES

पुडुचेरी के विलियानुर बम धमाका मामले में एनआईए ने राज्य की जेल समेत चार ठिकानों पर की छापेमारी, दो गिरफ्तार

एनआईए

नई दिल्ली, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पुडुचेरी में 2023 के विलियानुर बम धमाका और हत्या मामले में गुरुवार को पुडुचेरी की केंद्रीय जेल सहित चार स्थानों पर तलाशी के बाद दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान हेरम उर्फ कार्थी उर्फ टीआर और उदयकुमार उर्फ कुमार के रूप में हुई है।

एनआईए के अनुसार दोनों आरोपित मामले के गवाहों की जानकारी लीक करने, उनके नाम और अन्य संवेदनशील विवरण साझा करने के आरोप में पकड़े गए हैं। मामला उस राजनीतिक कार्यकर्ता सेंथिल कुमारन की हत्या से जुड़ा है, जिसे मई 2023 में विलियानुर में छह हमलावरों ने पहले देशी बम से धमकाया और फिर धारदार हथियारों से मार डाला था।

जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपियों ने मुख्य आरोपित नित्यानंदम उर्फ निथी और अन्य के साथ मिलकर संरक्षित गवाहों के नाम, पहचान और मोबाइल नंबर हासिल कर उन्हें फैलाया। एनआईए ने निथी और 12 अन्य आरोपियों के खिलाफ 21 सितम्बर 2023 को आरोपपत्र दाखिल किया था। फिलहाल निथी यानम जेल में बंद है जबकि अन्य आरोपित पुडुचेरी की कलापेट केंद्रीय जेल में निरुद्ध हैं।

एजेंसी ने बताया कि हाल ही में मिली खुफिया जानकारी में संकेत मिले थे कि निथी और उसके सहयोगियों ने अवैध तरीके से संरक्षित गवाहों की पहचान प्राप्त कर उन्हें धमकाने और कानूनी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की। इसी आधार पर एनआईए की टीमों ने गुरुवार को कलापेट केंद्रीय जेल, यानम जेल और दो अन्य स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, सिम कार्ड और गवाहों की पहचान उजागर करने वाले दस्तावेज जब्त किए गए।

एनआईए ने कहा है कि मामले की जांच जारी है ताकि हत्या के पीछे की बड़ी आपराधिक साजिश और उन सभी लोगों की पहचान की जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top