HEADLINES

एनआईए ने की आठ राज्यों में छापेमारी

एनआईए

नई दिल्ली, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम आईएसआईएस मामले में देशभर के आठ राज्यों के 16 स्थानों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया। इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश और सोशल मीडिया के जरिए युवाओं के कट्टरपंथीकरण एवं भर्ती की साजिश से जुड़े इस मामले में एनआईए ने कई डिजिटल डिवाइस, दस्तावेज, नकदी और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है।

एनआईए ने यह छापेमारी आंध्र प्रदेश पुलिस के सहयोग से की। यह कार्रवाई आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और दिल्ली में एक साथ की गई।

विजयनगरम में इसी साल जुलाई में पहली बार यह मामला सामने आया था। पुलिस ने यहां सिराज-उर-रहमान नामक आरोपी को रासायनिक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया था, जो आईईडी बनाने में इस्तेमाल किए जाने का आरोपित है। पूछताछ के दौरान सिराज ने देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश का खुलासा किया, जिसके बाद सैयद समीर नामक एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई।

गौरतलब है कि यह बड़ी कार्रवाई उस समय हुई है जब एनआईए ने हाल ही में इस मामले के एक अहम आरोपित आरिफ हुसैन उर्फ अबु तालिब को 27 अगस्त को गिरफ्तार किया था। वह सऊदी अरब के रियाद भागने की कोशिश कर रहा था। जांच में सामने आया कि उसने नेपाल बॉर्डर से हथियारों की आपूर्ति कराने की साजिश रची थी।

एनआईए की जांच में पाया गया कि सिराज और समीर दोनों इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम, सिग्नल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए युवाओं को भड़काने और जोड़ने की गतिविधियों में शामिल थे।

एनआईए ने बताया कि मामले की जांच भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 और गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top