HEADLINES

जयपुर मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत पर एनएचआरसी ने लिया स्वतः संज्ञान, जवाब तलब

एनएचआरसी

नई दिल्ली, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में 26 साल की एक महिला की मौत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और जयपुर पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।

एनएचआरसी के अनुसार, मीडिया रिपोर्ट से आयोग को जानकारी मिली कि 21 अगस्त को सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में एक महिला की प्रसव के बाद डॉक्टरों की कथित लापरवाही से मौत हो गई थी। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर देखरेख न करने और महिला की गंभीर स्थिति के बावजूद आईसीयू में न ले जाने का आरोप लगाया था। आयोग ने कहा है कि अगर मीडिया रिपोर्ट सही हैं, तो यह पीड़िता के मानवाधिकार हनन का गंभीर मामला है। आयोग ने इस पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने घटना को गंभीर बताते कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 22 अगस्त को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता खुद चलकर मेडिकल कॉलेज पहुंची थी, जहां उसे भर्ती किया गया। 19 अगस्त को उसका ऑपरेशन हुआ था। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद महिला से न तो अस्पताल के कर्मचारियों और न ही डॉक्टरों ने उसकी देखभाल की, जबकि सर्जरी के बाद अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को उससे मिलने या उसे वार्ड से आईसीयू में स्थानांतरित करने की भी अनुमति नहीं दी।

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:14pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:14pt;}.cf2{font-weight:bold;font-family:Consolas;font-size:14pt;}.pf0{}

———–

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top