
नई दिल्ली, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक मूक-बधिर लड़की के साथ हुए गैंगरेप और उसकी मौत की खबर का स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में यूपी के पुलिस डीजीपी और गाजियाबाद के जिलाधिकारी को नोटिस भेजकर दो हफ्ते के अंदर पूरी रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में अब तक की जांच और मुआवजे के बारे में भी जानकारी मांगी गई है।
मानवाधिकार आयोग के अनुसार, आयोग को एक मीडिया रिपोर्ट्स में 18 अगस्त को गाजियाबाद के लोनी इलाके में दो लोगों ने इस मूक-बधिर लड़की से गैंगरेप की जानकारी मिली। इसके तीन दिन बाद, 21 अगस्त को वह अपने घर पर मृत पाई गई। बताया जा रहा है कि उसका इलाज दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज में चल रहा था।
आयोग ने कहा है कि अगर मीडिया में आई ये खबरें सही हैं, तो ये मामला गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन का है। इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों से जल्द से जल्द पूरी जानकारी देने को कहा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
