HEADLINES

एनएचआरसी ने दरियागंज में बिहार के प्रवासी श्रमिकों की मौत पर जारी किया नोटिस

नई दिल्ली, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने 20 अगस्त को दिल्ली के दरियागंज में निर्माणाधीन चार मंजिला भवन का एक हिस्सा गिरने से तीन श्रमिकों की मृत्यु पर नोटिस जारी किया है। सभी मृतक बिहार के प्रवासी श्रमिक थे।

आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव, दिल्ली नगर निगम के आयुक्त और मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि उक्त घटना के समय लगभग 15 श्रमिक घटनास्थल पर थे। भवन के मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

———-

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top