
धमतरी, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के 593 एनएचएम कर्मियों का अनिश्चिकालीन हड़ताल शहर के गांधी मैदान में 18 अगस्त से जारी है। आज बुधवार को एनएचएम कर्मचारियों ने माेटरसाइकिल रैली निकालकर भाजपा कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान पुलिस बल तैनात था। पांच सदस्यीय टीम ने भाजपा कार्यालय जाकर भाजपा कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा एवं महामंत्री राकेश साहू को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए 10 सूत्री मांग पत्र के साथ भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र सौंपा। इसके बाद धरना स्थल में महिलाकर्मियों ने अपनी मांगों को मेहंदी से हाथों में लगाकर विरोध जताया।
बुधवार को जिले के एनएचएम कर्मचारियों ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया। गांधी मैदान से माेटरसाइकिल रैली निकालकर जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां तैनात पुलिस विभाग की टीम ने इन्हें आगे बढ़ने से रोका। फिर पांच सदस्यीय टीम ने भाजपा कार्यालय जाकर नेताओं से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। यहां से वापस धरना स्थल लौटे। जहां महिला एनएचएम कर्मचारियों ने हाथों में मेहंदी लगाकर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। एनएचएम संघ के डा कंचन दुबे, डाॅ अपराजिता अग्रवाल, डाॅ श्रद्धा, चंदा पवार एवं रंजना यादव ने बताया कि विगत 20 वर्षों से एनएचएम के अंतर्गत काम कर रहे है।
इतने सालों में कई राज्यों में एनएचएम कर्मियों को ग्रेड पे, समान काम समान वेतन, जाब सुरक्षा, अनुकंपा, मेडिकल बीमा, चिकित्सा अवकाश जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है। लेकिन छत्तीसगढ़ के एनएचएम कर्मियों को आज पर्यंत तक इन सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। संघ की 10 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। जिसमें संविलियन एवं स्थायीकरण, पब्लिक हेल्थ केडर की स्थापना, ग्रेड पे निर्धारण, कार्य मूल्यांकन व्यवस्था में पारदर्शिता, लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि, नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण, अनुकंपा नियुक्ति, मेडिकल एवं अन्य अवकाश की सुविधा, स्थानांतरण नीति और न्यूनतम 10 लाख तक कैशलेश चिकित्सा बीमा सुविधा की मांग शासन-प्रशासन से कर रहे हैं। इस दौरान विकास कुमार, भागेश्वर लोधी, गामिनी चंद्राकर, लेमिन ध्रुव, दिव्या साहू, नोम नारायण सिन्हा, नारायण साहू, रवि वर्मा, द्वारिका पटेल सहित जिले के महिला एवं पुरुष एनएचएम कर्मी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
