
धमतरी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला अस्पताल धमतरी के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों ने लंबित विभिन्न मांगों को लेकर 12 जुलाई को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद विधानसभा घेराव का सूचना पत्र सिविल सर्जन डाॅ एके टोंडर को एनएचएम कर्मचारियों ने सौंपा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर शनिवार को जिला अस्पताल के एनएचएम कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षण कराया। संघ के आह्वान पर 16 एवं 17 जुलाई को विधानसभा घेराव करेंगे। जिला अस्पताल एनएचएम इकाई के अध्यक्ष विकास सुल्तान, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कौशिक, कोषाध्यक्ष टिकेश शर्मा एवं सलाहकार नारायण साहू ने बताया कि एनएचएम कर्मचारी विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन हमारी सेवाओं को नियमित नहीं किया जा रहा है। साथ ही अन्य सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है। संघ लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार से बातचीत कर रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है। सरकार हमारी समस्याओं को गंभीरता से ले। इस प्रदर्शन में डा कंचन दुबे, डाॅ शकुंतला साहू, डा मेघराज साहू, गामिनी चंद्राकर, लेमिन ध्रुव, दीपा गजेन्द्र, खेमराज साहू, नितेश कोड़ोपी, नोमनारायण, गोपीकृष्ण सहित जिला अस्पताल धमतरी के एनएचएम कर्मचारी उपस्थित थे।
एनएचएम कर्मचारियों की प्रमुख मांगें
एनएचएम में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का तत्काल नियमितीकरण किया जाएं। समान काम – समान वेतन के नियम को लागू करते हुए वेतन विसंगतियों को दूर किया जाएं। कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा प्रदान की जाएं। और उनकी सेवाओं को स्थायी किया जाएं। नियमित कर्मचारियों के समान अन्य भत्ते और सुविधाएं प्रदान की जाएं। जिला अस्पताल धमतरी में 95 से अधिक एनएचएम कर्मचारी है। इनके हड़ताल में जाने से मुख्य रूप एनआरसी, एसएनसीयू, एनसीडी, स्पर्श क्लिनिक, कान जांच जैसी सेवाएं बाधित होगी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
