
-सड़क सुरक्षा पर सख्त प्रशासन, अवैध
कट होंगे बंद
सोनीपत, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला
प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है और किसी भी तरह की लापरवाही को लेकर
अब सख्त रुख अपना चुका है। लघु सचिवालय में मंगलवार काे आयोजित सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल
वाहन नीति समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त सुशील सारवान ने अधिकारियों
को स्पष्ट निर्देश दिए कि मानव जीवन की रक्षा सर्वोपरि है, इसलिए इससे संबंधित हर निर्णय
गंभीरता से लिया जाए।
उपायुक्त
ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को आदेश दिया कि जीटी रोड
के प्रवेश व निकास मार्गों पर लगाए गए सीमेंट बैरिकेड्स को तीन दिन के भीतर हटवा दिया
जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि इनकी जगह प्लास्टिक बैरिकेड लगाए जाएं ताकि दुर्घटना की
स्थिति में जान-माल का नुकसान कम हो सके।
उन्होंने
चेताया कि यदि सड़क सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध
कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, जिला में अधिक दुर्घटना वाले स्थलों को ब्लैक स्पॉट
के रूप में चिन्हित कर वहां कारणों की पहचान कर सुधार किया जाए। एनएचएआई को निर्देश
दिए गए कि नेशनल हाईवे पर मौजूद सभी अवैध कट तत्काल बंद कराए जाएं।
सभी
एसडीएम को निर्देश दिए गए कि वे सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के अंतर्गत स्कूल बसों की
नियमित जांच करें ताकि कोई भी वाहन नियमों का उल्लंघन न करे। साथ ही, अवैध कॉलोनियों
व निर्माण कार्यों को लेकर एसएमडीए और डीटीपी को सतर्कता बरतने और उल्लंघन पाए जाने
पर तुरंत प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिए गए। बैठक में एडीसी लक्षित सरीन सहित जिले
के सभी एसडीएम व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
