नाहन, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले में लगातार बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पिछले 30 घंटे से अधिक समय से बंद पड़ा है। पांवटा साहिब से गुम्मा को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण राजमार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन होने से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। खासकर उत्तरी गांव के समीप सड़क पर भारी बोल्डर और मलबा गिरने से हालात बेहद खराब हो गए हैं।
बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है जिसे अब तक बहाल नहीं किया जा सका है। इससे मजबूर होकर स्थानीय लोग जान जोखिम में डालते हुए टूटे हुए मार्ग को पैदल पार कर रहे हैं। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को अत्यंत खतरनाक स्थिति में सफर करना पड़ रहा है। कई जगहों पर फिसलन इतनी ज्यादा है कि लोगों को गिरते-पड़ते रास्ता पार करना पड़ रहा है।
एनएच-707 पर सतौन से कमरऊ के बीच लगभग चार स्थानों पर सड़क बंद रही। चिलोंन के पास भारी कीचड़ जमा हो गया, जिसमें एक बोलेरो पिकअप फंस गई थी। हालांकि कई घंटे की मशक्कत के बाद वाहन को निकाला गया और सड़क मार्ग आंशिक रूप से बहाल किया गया मगर अन्य हिस्सों में स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।
उत्तरी गांव के पास सड़क पर गिरे विशाल पत्थरों को अभी तक हटाया नहीं जा सका है। रेस्टोरेशन कार्य जारी ह, लेकिन भारी मलबा और लगातार हो रही बारिश राहत कार्यों में बड़ी बाधा बन रही है। प्रशासन का कहना है कि अगले 24 घंटे तक मार्ग पूरी तरह से खुलने की संभावना नहीं है।
शिलाई के एसडीएम जसपाल शर्मा ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और किसी भी तरह का जोखिम न उठाएं। उन्होंने बताया कि सड़क खोलने के प्रयास तेज़ी से किए जा रहे हैं लेकिन भारी पत्थरों को हटाने में समय लग सकता है। फिलहाल बसों को छोड़कर अन्य वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
