Chhattisgarh

बागमुंडी पनेड़ा के पास तेज बारिश व बाढ़ में एनएच 63 की सड़क बह गई

एनएच 63 की सड़क बह गई

जगदलपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर से दंतेवाड़ा काे जोड़ने वाली एनएच 63 की सड़क ग्राम बागमुंडी पनेड़ा के पास तेज बारिश एवं बाढ़ में बह गई, जिसके कारण यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। वहीं दूसरी ओर बंजारिन घाट के पास भूस्खलन हो गया। सूचना पर गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल अपने बल के साथ बागमुंडी पनेड़ा पहुँचे, जहाँ सबसे पहले सड़क के दोनों ओर स्टॉपर लगाया गया, साथ ही जवानों को हिदायत दिया गया कि किसी भी हाल में बड़ी वाहनों को इस मार्ग से जाने न दिया जाए, इसके अलावा 15 घंटे से मार्ग के जाम होने के बाद आज बुधवार को मार्ग को चालू करने के लिए पुराने पुल को वैकल्पिक तौर पर शुरू किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top