
धौलपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में लगातार हो रही बारिश और बांधों में हो रही जल आवक के चलते शुक्रवार को उर्मिला सागर बांध का जलस्तर 31.40 फीट दर्ज किया गया, जो कि इसके फुल टैंक लेवल से 2.10 फीट अधिक है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-11बी को खनपुरा मोड़ के पास से काट दिया है। जिससे यह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इसके चलते बाड़ी-धौलपुर के बीच आने-जाने वाला यातायात फिलहाल बंद कर दिया गया है।
जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने बताया कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और प्रशासन की टीमें क्षेत्र में तैनात हैं। साथ ही, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट पर रखा गया है। आमजन से अपील की गई है कि वे इस मार्ग से यात्रा न करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। कोई भी जानकारी या मदद के लिए जिला नियंत्रण कक्ष 05642–220033 से संपर्क किया जा सकता है। जिला प्रशासन स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने को तैयार है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
