Bihar

पूर्णिया में 25.17 करोड़ की लागत से एनएच-107 का होगा चौड़ीकरण-सुदृढीकरण

पटना, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्णिया जिले में एनएच पथ काे राज्य सरकार व्यवस्थित करने का काम कर रही है। इसके तहत पूर्णिया जिले के पथ प्रमंडल अंतर्गत एनएच-107 के चेथरीयपीर चौक से चम्पानगर भाया धनहरा, कुम्हारटोला, जंगैली, जगनी तक कुल कुल 7.653 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

इस परियोजना पर कुल 2517.46 लाख (25 करोड़ 17 लाख 46 हजार) रुपये खर्च किए जाएंगे।

इसकी जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पूर्णिया जिले के ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण यह मार्ग वर्तमान में संकरी स्थिति में है। इसके सड़क चौड़ीकरण-मजबूतीकरण से यह मार्ग यातायात के लिए अनुकूल बनेगा। इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ेगी।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना की निविदा प्रक्रिया तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के बाद प्रारंभ की जाएगी। मार्ग किसी अन्य विभाग के अधीन है तो विधिवत हस्तांतरण एवं डीएलपी अवधि पूरी होने के बाद कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यदि यह पथ OPRMC के अंतर्गत है तो पहले उसे विलोपित करना अनिवार्य होगा। योजना में वर्ष 2025-26 में 1258.00 लाख और वर्ष 2026-27 में 1259.46 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

इस योजना का कार्यान्वयन पथ प्रमंडल, पूर्णिया के कार्यपालक अभियंता द्वारा कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पूर्णिया में एनएच-107 के साथ जुड़े इस मार्ग का चौड़ीकरण-मजबूतीकरण होने से जहां आवागमन सुगम होगा वहीं रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top