West Bengal

पहाड़ों में भारी बारिश, भूस्खलन से एनएच-10 फिर हुआ बंद

10 माइल के तारखोला इलाके में सड़क धसा

सिलीगुड़ी, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिक्किम-बंगाल की जीवनरेखा कहे जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर यातायात फिर से बंद हो गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगहों पर भूस्खलन की खबरें हैं। आशंका है कि सड़क फिर से पूरी तरह बंद हो सकती है।पहाड़ों में बारिश के कारण शनिवार को 10 माइल के तारखोला इलाके में फिर से भूस्खलन हुआ है। कई जगहों पर पहाड़ की चोटी से राजमार्ग पर पत्थर गिरे हैं। नतीजतन, सिलीगुड़ी से सिक्किम और सिक्किम से कलिम्पोंग तक यातायात ठप हो गया है। हालांकि सिलीगुड़ी और कालिम्पोंग के बीच वाहन चल रहे हैं, लेकिन श्वेतीखोला में तीस्ता ने सड़क का अधिकांश हिस्सा निगल लिया है। नतीजतन, यह जगह खतरनाक हो गई है। डर है कि सड़क कभी भी बंद हो सकती है। दूसरी ओर तीस्ता का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top