
सिवनी, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जंगलवाले की नज़र से जंगल श्रृंखला के अंतर्गत अगला पोस्टर साझा करते हुए हमें अत्यंत खुशी हो रही है। यह सुंदर दृश्य शुक्रवार को मोहम्मद नदीम खान वन रक्षक, पेंच टाइगर रिज़र्व द्वारा कैमरे में कैद किया गया है।
पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीवों के प्रति जनजागरण हेतु संचालित श्रृंखला जंगलवाले की नज़र से जंगल (Jungle from the eyes of Junglewallahs) के अंतर्गत अगला पोस्टर जारी किया गया है। यह आकर्षक फ़ोटोग्राफ पेंच टाइगर रिज़र्व में पदस्थ वनरक्षक मोहम्मद नदीम खान द्वारा क्लिक किया गया है।
“#JunglewallaSpeaks” अभियान के तहत यह श्रृंखला वन कर्मचारियों की दृष्टि से जंगल की सुंदरता, जीवंतता और विविधता को आम जनता तक पहुँचाने का प्रयास है। इस पहल का उद्देश्य उन लोगों के अनुभवों को साझा करना है, जो प्रतिदिन जंगल के बीच रहकर प्रकृति की सुरक्षा और संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
