Gujarat

नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स लोगों की बचत में वृद्धि के साथ जीवन स्तर में सुधार करेंगे : मुख्यमंत्री

फाइल तस्वीर: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सभी लोगों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएँ दीं, स्वदेशी अपनाने की अपील की

गांधीनगर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा देश में प्रथम नवरात्रि 22 सितंबर से लागू किए गए नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स को लोगों की बचत में वृद्धि करने वाला बचत उत्सव बताया है।

मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स में यह उदार भावना रखी है कि देश के लोगों के पैसों की बचत हो, लोग उमंगोल्लास से त्योहार मनाएँ और जीएसटी रिफॉर्म्स के लाभ से लोगों की समृद्धि व वैभव बढ़ें और जीवन स्तर में सुधार हो।

उन्होंने राज्य के सभी नागरिकों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए यह भी कहा कि आज का समय देश की आत्मनिर्भरता एवं स्वदेशी का है। उन्होंने अपील की कि हम भारत में बनी हुई वस्तुओं का ही उपयोग करें, खरीदें और व्यापारी भी स्वदेशी वस्तुएँ ही बेचने का आग्रह रखें। उन्होंने जोड़ा कि प्रत्येक व्यापारी जीएसटी रिफॉर्म्स का लाभ ग्राहक तक पहुँचा कर बचत उत्सव को गति दें। इतना ही नहीं; लोग भी स्वदेशी वस्तुएँ खरीद कर आत्मनिर्भर भारत का प्रधानमंत्री का संकल्प साकार करें।

—————

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Most Popular

To Top