Uttar Pradesh

नेक्स्ट जेन जीएसटी जनता और व्यापार जगत के लिए लाभकारी : प्रभारी मंत्री

पत्रकारों से वार्ता करती प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य

–कहा, 56वीं जीएसटी कॉउंसिल में लिए गए निर्णय ऐतिहासिक

झांसी, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । नेक्स्ट जेन जीएसटी जनता और व्यापार जगत के लिए लाभकारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 3 सितम्बर 2025 को हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल बैठक में लिए गए फैसले ऐतिहासिक हैं। यह निर्णय जीएसटी लागू होने के बाद का अब तक का सबसे बड़ा सुधार है, जो सीधे जनता और व्यापार जगत दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। यह कहना है उत्तर प्रदेश के झांसी की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य का। वह भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से प्रधानमंत्री द्वारा जीएसटी के स्तरों में हुए बदलावों पर विस्तृत चर्चा कर रहीं थीं।

उन्होंने बताया कि पुरानी चार-दर संरचना (5%, 12%, 18% और 28%) को समाप्त कर केवल दो सरल दरें 5% और 18% लागू की जाएंगी। जबकि विलासिता और लग्जरी वस्तुओं पर विशेष 40% कर लगाया जाएगा। यह सुधार 22 सितम्बर से पूरे देश में लागू होंगे। इन सुधारों से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। दूध, पनीर, साबुन, टूथपेस्ट, बच्चों के सामान, कॉपियाँ, पेंसिल और दवाइयाँ अब सस्ती होंगी। शिक्षा और स्वास्थ्य पर बोझ घटेगा क्योंकि जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का उद्देश्य है कि आम परिवारों की जेब में सीधे बचत पहुँचे।

–दिवाली का तोहफा

बेबी रानी मौर्य ने इसे “दिवाली का तोहफ़ा” बताते हुए कहा कि यह सुधार केवल कर ढांचे का बदलाव नहीं है, बल्कि भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, इससे जनता को लगभग ₹48,000 करोड़ की सीधी बचत होगी और जीडीपी में 0.2–0.3% तक वृद्धि संभव है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य है “जीवन में आसानी और व्यापार में आसानी”। यह सुधार सहकारी संघवाद की मिसाल है, क्योंकि सभी राज्यों ने मिलकर इस ऐतिहासिक फैसले को समर्थन दिया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक और सिंचाई उपकरणों पर कर घटाकर 5% कर दिया गया है। इससे खेती की लागत कम होगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

–उद्योग और रोजगार को लाभ

गाड़ियों और टू-व्हीलर्स पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इससे ऑटोमोबाइल सेक्टर को बल मिलेगा और त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ेगी। इसके साथ ही एमएसएमई और निर्यातकों को आसान रजिस्ट्रेशन और तेज़ रिफंड (90% ऑटो-अप्रूव) की सुविधा दी जाएगी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री एवं जिला प्रभारी संत विलास शिवहरे, जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल भाजपा झांसी जिला, जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार भाजपा झांसी महानगर , सदर विधायक रवि शर्मा, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, महापौर बिहारी लाल आर्य, विधान परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंघल, रमा निरंजन, पवन गौतम, जयदेव पुरोहित, संजीव तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी सहजेंद्र सिंह बघेल,जिला सह मीडिया प्रभारी सौरभ मिश्रा, रोहित परिहार, कमलेश परिहार सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top