
लखनऊ/प्रयागराज, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को तेज बारिश हुई। मेरठ में सबसे ज्यादा बारिश का असर देखने को मिला। यहां कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली लेकिन शहरी समेत ग्रामीण इलाकों में पानी भर गया। वहीं नोएडा में हुई बारिश ने जनजीवन पर असर डाला। मौसम विभाग की माने तो अगले 12 घंटों में लखनऊ समेत प्रदेश के 48 जिलों में मेघगर्जना एवं अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। बारिश के दौरान कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
प्रदेश में मौसम विभाग ने आज पश्चिम यूपी के 10 जिलों में बारिश की आशंका जताई थी। मौसम विभाग का पुर्वानुमान सटीक बैठा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार सुबह से झमाझम बारिश हुई। इस बारिश से यहां पड़ रही भीषण उमस भरी गर्मी से राहत मिली। पश्चिम के जिलों में सबसे ज्यादा बारिश मेरठ में देखने को मिली। यहां पर कई इलाके बारिश के पानी में डूब गए। नगर निगम दफ्तर में घुटनों पानी भर गया। जिले के सबसे बड़े अधिकारी जिलाधिकारी ने खुद इस जलभराव का निकलकर जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभाग को इलाकों में जलभराव को जल्द से जल्द निकलवाने के निर्देश दिए। उधर, नोएडा में बारिश से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।
लखनऊ केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 12 घंटे में बारिश हो सकती है। इसके बाद बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कमजोर पड़ने के कारण अगले तीन दिनों तक राज्य में कहीं भी भारी बारिश की संभावना कम है। मौजूदा में राज्य कोई सक्रिय मौसम प्रणाली काम नहीं कर रही है।
उधर, चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी पांच दिनों में हल्के बादल रहने के कारण 23 से 27 जुलाई के मध्य तेज हवाओं, गरज़ चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यूपी के पश्चिम के गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा जैसे जिलों में तेज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की है।
इन जिलाें में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक प्रयागराज, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, ललितपुर, झांसी, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा हाथरस, कासगंज, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, बदायूं, संभल में मेघ गर्जन और अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।————–
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
