Uttar Pradesh

समाचार पत्र विक्रेता की सड़क हादसे में मौत

रोते बिलखते परिजन

अमेठी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र में रविवार काे सड़क हादसे में समाचार पत्र विक्रेता की माैत हाे गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर कार्रवाई की।

इंस्पेक्टर रामराज कुशवाहा ने बताया कि पीपरपुर गांव निवासी सीताराम गुप्ता (60) राेजाना की तरह रविवार की सुबह समाचार पत्र बेचने निकले थे। समाचार पत्र बेचकर कर वह घर वापस लाैट रहे थे, तभी पीपरपुर बाजार में ही एक तेज रफ्तार बाइक ने सीताराम को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। माैके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सीताराम को इलाज के लिए सुल्तानपुर स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की खबर से पूरे परिवार में मातम पसर गया। सीताराम पिछले 15 वर्षों से लगातार समाचार पत्र बेचने का कार्य करते थे। इसी काम से उनके परिवार का गुजारा होता था।

इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर बाइक चालक की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top