HEADLINES

दुलारचंद यादव की अंतिम संस्कार यात्रा के दौरान फायरिंग की खबर अपुष्ट: पटना प्रशासन

पटना, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और कुख्यात अपराधी दुलारचंद यादव की बीते दिनों हत्या कर दी गई। उनकी हत्या के बाद कुछ समाचार माध्यमों द्वारा यह प्रसारित किया जा रहा है कि मोकामा में दुलारचंद यादव की अंतिम संस्कार यात्रा के दौरान फायरिंग हुई है। पटना जिला प्रशासन ने इसे पूरी तरह भ्रामक और अपुष्ट बताया है।

पटना जिला प्रशासन में शुक्रवार की देर शाम एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दुलारचंद यादव के अंतिम संस्कार में फायरिंग जैसा समाचार पूर्णतः अपुष्ट एवं तथ्यों के विपरीत है। इस तरह की कोई भी घटना घटित नहीं हुई है। जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना स्वयं मोकामा तथा बाढ़ क्षेत्रों में कैम्प किए हुए हैं। साथ ही पटना प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें।

दूसरी ओर इस हत्या को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से रिपोर्ट मांगी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top