

रांची, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड पुलिस मुख्यालय के सभागार कक्ष में सोमवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने हाल ही में प्रोन्नत हुए 23 डीएसपी को बैच लगाकर सम्मानित किया। जिन अधिकारियों को आज सम्मानित किया गया। इनमें कुमुद सिन्हा, ज्योत्सना, अजय कुमार, इजाजुल हसन सिद्दकी, सुशील कुमार, अजय कुमार साहू, राजकपूर, लीलेश्वर महतो, नरेन्द्र कुमार सिन्हा, राम अनूप महतो, सरोज कुमार सिंह, हरेन्द्र कुमार राय, बिनोद उरांव, अखिलेश प्रसाद मंडल, शंभू प्रसाद गुप्ता, सतीश कुमार, नवल किशोर प्रसाद, उज्ज्वल साह, अजय प्रसाद, सुरेश प्रसाद, शारदा रंजन प्रसाद सिंह, राजेश कुमार और राजीव कुमार वीर शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के की ओर से 25 जून को 64 इंस्पेक्टर को डीएसपी के पद पर पदोन्नत किया गया है।
इस अवसर पर एडीजी पुलिस मुख्यालय प्रिया दूबे, आईजी ए विजयालक्ष्मी, डॉ. एस माइकल राज सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
