नई दिल्ली, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । द्वारका जिले के छावला इलाके के बडू सराय गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकने से मौत हो गई। मृतका की पहचान कोमल उर्फ वर्षा के रूप में हुई है। इस साल अप्रैल में ही उसकी शादी हुई थी। पुलिस ने महिला के पिता के बयान पर उसके पति व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घुम्मनहेड़ा गांव निवासी दिनेश पेशे से इलेक्ट्रीशियन हैं। उन्होंने अपनी बेटी कोमल उर्फ वर्षाआा विवाह 16 अप्रैल 2025 को बडू सराय गांव निवासी अमन के साथ की थी। 21 अगस्त को उनकी बेटी के ससुर रविंद्र ने फोन कर सूचना दी कि कोमल ने फांसी लगा ली है। वह अस्पताल पहुंचे, तो बेटी की मौत हो चुकी थी।
पुलिसकर्मियों ने उनकी बेटी को अस्पताल पहुंचाया था। उप प्रभागीय न्यायाधीश (एसडीएम) के समक्ष दिए गए बयान में दिनेश ने कहा कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। कुछ समय पूर्व जब वह बेटी से मिलने गए थे, तो उसने बताया था कि ससुराल में उसे काफी तंग किया जाता है। वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि उक्त मामले में 23 अगस्त को ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।मामले की जांच जारी है।
—————–
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}पुलिस ने 23 अगस्त को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।———————–
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
