CRIME

नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला

रोते बिलखते परिजन
थाना प्रभारी द्वारा परिजनों से बात करने की फोटो

अमेठी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र में रविवार को एक नवविवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। परिजनों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जामो थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गोपालपुर गांव निवासी विनोद कुमार की पत्नी पिंकी देवी (21) का शव फंदे से लटकता मिला। सुबह जब परिजन उठे तो देखा कि पिंकी का शव साड़ी के सहारे छत में लगे हुक से लटक रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ गौरीगंज अखिलेश कुमार वर्मा और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं। परिजनों से पता चला है कि बेटे और मृतक महिला की शादी 12 मई को हुई थी। नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।—————-

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top