Uttrakhand

रूद्रपुर जिले के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से की भेंट

रुद्रप्रयाग जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री में भेंट करते।

देहरादून, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । रुद्रप्रयाग जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने विधायक भरत सिंह चौधरी के नेतृत्व में रविवार को कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी विजेताओं को नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सबने मिलकर राज्य की जनता के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हमारा यह कर्तव्य होना चाहिए कि आगे बढ़कर हम सभी अपनी पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकसित होने से ही राज्य विकसित होगा। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे उत्तराखंड राज्य को आगे ले जाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करें।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top