
कोकराझार (असम), 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) की 5वीं सत्र की आज शुरुआत हुई। इस अवसर पर कोकराझार स्थित परिषद भवन, बोडोफा नगर में नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
परिषद की कुल 40 सीटों में से 37 नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली, जबकि 3 सदस्य अनुपस्थित रहे। यह समारोह हाल ही में सम्पन्न हुए चुनावों के बाद नवनिर्वाचित परिषद कार्यकाल की आधिकारिक शुरुआत का प्रतीक बना।
प्रक्रिया के उपरांत नवनिर्वाचित सदस्य डेरासात बसुमतारी ने मीडिया से कहा, “आज 37 सदस्यों ने शपथ ली है, जबकि तीन सदस्य क्रमशः प्रमोद बोडो, राकेश ब्रह्म और रेखा रानी दास बोडो अनुपस्थित रहीं।
बहुत जल्द ही सभापति और उपसभापति का चुनाव होगा और आने वाले दिनों में कार्यकारी सदस्यों को भी अंतिम रूप दिया जाएगा।”
नई परिषद के गठन को लेकर बोडोलैंड के लोग बड़ी उम्मीदों के साथ देख रहे हैं। जनता को आशा है कि पूर्ण रूप से कार्यशील बीटीसी सरकार उनके विकास और आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएगी।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
