

खड़गपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम मिदनापुर जिले के खड़गपुर में हाल ही में निर्मित लास्ट मालंचा श्मशान मोड़ से साहा चौक तक जाने वाली सड़क तीन महीने के भीतर ही खस्ताहाल हो गई। सड़क खराब होने पर भ्रष्टाचार और कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।
इलाके के पूर्व काउंसिलर देवाशीष घोष का कहना है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने काउंसिलर चेयरमैन और एमकेडीए के वाइस चेयरमैन को बायपास करके सड़क निर्माण कार्य करवाया, जिससे सड़क की स्थिति इस हद तक खराब हो गई। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता रूपेश बसु ने कहा है कि सड़क का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है और विभिन्न कारणों से निर्माण कार्य संपूर्ण नहीं हो पाया।
समाजसेवी राजकुमार दास ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के मुद्दे को गंभीरता से उठाया और स्थानीय तृणमूल नेताओं को कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि जनता और प्रशासन दोनों को सतर्क रहना होगा ताकि ऐसी परियोजनाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
स्थानीय लोग अब प्रशासन और एमकेडीए से मांग कर रहे हैं कि सड़क की तुरंत मरम्मत की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
