Uttrakhand

प्रथम दिवस पर नवनियुक्‍त कुलपति ने लीं महत्‍वपूर्ण बैठकें

प्रथम दिवस पर नवनियुक्‍त कुलपति ने लीं महत्‍वपूर्ण बैठकें

हल्द्वानी, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) उत्‍तराखण्‍ड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय के नवनियुक्‍त कुलपति प्रो. नवीन चन्‍द्र लोहनी ने कार्यकाल के पहले दिन विश्‍वविद्यालय में कई प्रशासनिक व अकादमिक बैठकें लीं हैं।

प्रो. लोहनी ने सर्वप्रथम विश्‍वविद्यालय के सभी प्रशासनिक अधिकारियों कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक सहायक कुलसचिव के साथ एक बैठक की और विश्‍वविद्यालय की प्रशासनिक व्‍यवस्‍था को समझ कर प्रशासनिक व्‍यवस्‍था को सुदृढ करने की बात की । इसके साथ ही विश्‍वविद्यालय के प्रचार – प्रसार को लेकर प्रचार- प्रसार अनुभाग व आई सीटी अनुभाग के सभी कार्मिकों की बैठक ली और कहा कि हमें विश्‍वविद्यालय का प्रचार प्रसार पर जोर देना होगा, जिससे कि हमारी पहुंच राज्‍य के सुदूर क्षेत्र के लोगों तक हो सके, इसके लिए उन्‍होंने अनुभाग को प्रचार प्रसार योजना पर कार्य करने को कहा।

इसी क्रम में उन्‍होंने विश्‍वविद्यालय के सभी विद्याशाखाओं के निदेशकों के साथ भी एक बैठक की जिसमें सभी विद्याशाखाओं के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की जानकारी ली गई और उनके प्रचार –प्रसार के लिए प्रचार – प्रसार सामग्री तैयार करने के लिए कहा गया और छात्र संख्‍या को बढाने पर जोर देने को कहा गया ।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top