Chhattisgarh

सक्ती : नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने संभाला कार्यभार

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने सम्हाला कार्यभार

सक्ती, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने आज पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव , उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्रीमती अंजलि गुप्ता , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर सुमित गुुप्ता , रक्षित निरीक्षक उमेश राय एवं निरीक्षक वाय.एन.शर्मा (स्टेनो) तथा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर (भापुसे) का स्वागत किया गया।

कार्यभार ग्रहण की औपचारिकता पूर्ण करने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर (भापुसे) ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियो की परिचयात्मक बैठक ली तथा बैठक में अपनी प्राथमिकताओ से अवगत कराया। सभी थाना / चौकी प्रभारियों को सामुदायिक एवं बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने , थाना पहुंचने वाले फरियादियो से सम्मान-जनक व्यवहार करने तथा अपराधियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top