
मंडी, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नवनियुक्त भाजयुमो अध्यक्ष योगराज डोगरा का साेमवार काे मंडी के सेरी मंच पर युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा अध्यक्ष योगराज डोगरा ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा के तमाम शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान सरकार ने युवाओं को ठगने का कार्य किया है और सता हासिल की है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान सरकार ने युवाओं से वादा किया था कि हर वर्ष एक लाख युवाओं को रोजगार देंगें जिसमें प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश अठारह वर्ष आयु से ऊपर सभी युवा बहनों को हर महीने 1500 देने का भी चुनावों के दौरान वादा किया था लेकिन उसे भी देने में प्रदेश सरकार असफल साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय के तहत 128 कॉलेज आते थे जिन्हें घटाकर 28 कर दिया गया है। युवा मोर्चा आने वाले चुनावों पहले हर घर तक प्रदेश सरकार द्वारा किए गए झूठे वादों से अवगत करवाएगी और इस सरकार को प्रदेश से खदेड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा जो जिम्मेवारी उनको सौंपी है उस पर वे पूरी तरह खरे उतरेगें।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
