Uttar Pradesh

सीएचसी केंद्र के शौचालय के बाहर रखे डस्टबिन में मिला नवजात का शव

सीएससी

उरई, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय के बाहर रखे डस्टबिन में शनिवार काे एक नवजात शिशु का शव मिला है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनडी शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह सफाई करने पहुंचे कर्मचारी ने देखा कि डस्टबिन में एक शव पड़ा हुआ है। इसके बाद सफाई कर्मी ने अस्पताल प्रशासन को सूचना दी। खबर मिलते ही सीएमएस और अन्य चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

सीएमओ ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे बंद मिले हैं, जिससे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई । इस मामले को संज्ञान में लेकर सीएमएस को जांच के आदेश दिए हैं जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस नवजात शिशु के शव को फेंकने वाले की तलाश में जुट गई है।————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top