CRIME

सिरसा: झाडिय़ों में मिली नवजात बच्ची, पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया

मौके पर कार्रवाई करती पुलिस।

सिरसा, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सिरसा जिले के नाथुसरी चोपटा क्षेत्र में पुलिस ने एक नवजात शिशु को झाडिय़ों से बरामद किया है। शिशु स्वस्थ है और उसे जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया गया है। बताया जा रहा है कि किसी महिला ने अपना पाप छुपाने के लिए इस कृत्य को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार गांव नाथूसरी कलां के प्राथमिक विद्यालय के पास हंजीरा रोड पर एक महिला बुधवार को कूड़ा डालने के लिए सडक़ की तरफ गई तो एक नवजात के रोने की आवाज आई।

महिला ने पास जाकर देखा तो कपड़े में लिपटी हुई एक नवजात लडक़ी मिली जिसकी सांसे चल रही थी। महिला ने आसपास के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए और एंबुलेंस की सहायता से बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथूसरी चोपटा में पहुंचाया गया। जहां पर बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। उधर नाथूसरी चोपटा थाना में भी नवजात मिलने की सूचना दी गई और नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना शुरू किया।

महिला ने बताया कि घर से कूड़ा करकट डालने के लिए सडक़ की तरफ गई तो एक नवजात के रोने की आवाज आई मैंने पास जाकर देखा तो वहां पर एक नवजात बच्ची रो रही थी। जिसको कपड़े में लपेटा हुआ था।

इसी इस समय आसपास के लोगों को सूचना दी और बच्ची को गोद में उठा लिया। सूचना मिलने पर एंबुलेंस की गाड़ी आई और नाथूसरी चोपटा के सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। अब अच्छी स्वस्थ है। महिला ने बच्ची को पालने की इच्छा जताई है।

नाथूसरी चोपटा सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के चिकित्सक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एंबुलेंस की सहायता से नवजात को को स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जिसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बच्ची का नाल स्वास्थ्य केंद्र में काटा गया। नवजात बिल्कुल स्वस्थ, लेकिन थोड़ा वजन कम मिला।

नाथूसरी चोपटा थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की नाथूसरी कलां के हंजीरा रोड पर एक नवजात मिला है। अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top