
– असम राजभवन में ‘ब्रह्मपुत्र विंग’ का अमित शाह ने किया उद्घाटन
गुवाहाटी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार काे गुवाहाटी में असम राजभवन के नवनिर्मित ‘ब्रह्मपुत्र विंग’ का उद्घाटन किया। राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने इसे असम की आत्मा, उसकी सांस्कृतिक विरासत और सामूहिक आकांक्षाओं का प्रतीक बताया। उन्होंने इसे ब्रह्मपुत्र नद से जोड़ते हुए कहा कि यह प्रदेश की शक्ति, गरिमा और सांस्कृतिक प्रवाह का दर्पण है।
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन और अमित शाह के मार्गदर्शन में असम अब भारत की विकास यात्रा में अग्रणी बनकर उभर रहा है। ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ ने असम को भारत का दक्षिण-पूर्व एशिया से जुड़ने वाला आर्थिक व रणनीतिक केंद्र बना दिया है।
उन्होंने संत शंकरदेव-माधवदेव, वीर लाचित बरफूकन व गोपीनाथ बरदलै जैसे महापुरुषों के योगदान को याद किया। साथ ही बताया कि असम की जीएसडीपी 2014 के 1.92 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर अब लगभग 7.41 लाख करोड़ रुपये हो गई है।
अमित शाह ने इस अवसर पर साइबर क्राइम फोरेंसिक लैब (देरगांव), बीएसएफ आवासीय सुविधाएं (गुवाहाटी), आईटीबीपी बैरक (सोनापुर) सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण और ई-शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
————-
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
