RAJASTHAN

बीकानेर से जल्द चलने वाली नई वंदे भारत ट्रेन का 160 की रफ़्तार से ट्रायल सफल

बीकानेर से जल्द चलने वाली नई वंदे भारत ट्रैन का 160 की रफ़्तार से ट्रायल सफल

बीकानेर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । बीकानेर से जल्द दिल्ली के बिच नई वंदेभारत ट्रेन दौड़ती हुई नजर आने वाली है। उससे पहले ख़ुशी की बात ये है कि नई वंदेभारत ट्रेन का ट्रायल हो गया है जोकि सफल रहा। बता दें कि बीकानेर से रतनगढ़ के बीच बीते दिनाें वंदे भारत ट्रेन का सफल ट्रायल हुआ। ट्रेन सुबह 9:18 बजे बीकानेर से रवाना हुई और 10:52 बजे रतनगढ़ पहुंची। नॉर्मल स्पीड में ट्रेन ने महज 1 घंटा 34 मिनट में सफर पूरा किया, जो इस रूट की अन्य ट्रेनों की तुलना में काफी तेज है।

जानकारी के अनुसार बीकानेर-सियालदह दुरंतो ट्रेन को यही दूरी तय करने में 1 घंटा 40 मिनट और बीकानेर-दिल्ली एक्सप्रेस को लगभग 1 घंटा 55 मिनट लगते हैं, जबकि वंदे भारत ने ट्रायल में इससे भी कम समय लिया। रतनगढ़ स्टेशन पर इस मौके पर रेलवे कर्मचारियों के लिए संरक्षा कार्यशाला भी आयोजित हुई।

बीकानेर और आसपास के इलाकों को पहली बार इतनी तेज गति की रेल सेवा मिलेगी, जो लंबे समय से एक बड़ी मांग रही है। ट्रेन में कैटरिंग और खाने की व्यवस्था भी बेहतर है। इसके बीकानेर से दिल्ली के बीच स्टॉपेज भी कम होंगे। एक दिन में दिल्ली से जरूरी काम निपटाकर वापस बीकानेर लौट भी जा सकता है। आने वाले समय में इसकी गति और बढ़ने की उम्मीद है।

अधिकारियों का मानना है कि एक बार यह ट्रेन शुरू हो गई तो भविष्य में बीकानेर से दिल्ली का सफर 6 घंटे से भी कम में पूरा किया जा सकेगा। रेलवे के लिए चुनौती की बात करें तो केवल ट्रेन की स्पीड ही काफी नहीं है, इसके लिए पटरियों, सिग्नलिंग सिस्टम और बिजली ढांचे को भी अपग्रेड करना होगा। स्टेशनों पर अत्याधुनिक सुविधाएं, बेहतर टिकटिंग व्यवस्था और यात्रियों की सुविधा हेतु इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी पर काम करना होगा।

जानकारी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 19 से 21 सितंबर के बीच राजस्थान का दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान पीएम मोदी दो वंदेभारत और एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। रेलवे के अनुसार जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदेभारत, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदेभारत और उदयपुर-चंडीगढ़ नई ट्रेन शुरू की जा रही है। इन ट्रेनों के रैक पहुंच चुके हैं और संचालन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top