RAJASTHAN

संजीवनी आयुर्वेद चिकित्साल्य में नई यूनिट की शुरुआत

jodhpur

जोधपुर, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित संजीवनी आयुर्वेद चिकित्सालय में मंगलवार को चिकित्सा सेवाओं को और उन्नत बनाते हुए तीन नई यूनिट पंचकर्म सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में शुरुआत की गई। इन यूनिट्स का उद्घाटन कुलगुरु प्रोफेसर वैद्य गोविंद सहाय शुक्ल के कर कमलों द्वारा किया गया।

नव प्रारम्भित यूनिट्स एक्सीलेंस बाल पंचकर्म यूनिट (विशिष्ट बाल पंचकर्म यूनिट), पंचकर्म सेंटर आफ एक्सीलेंस क्रिया कर्म यूनिट और माइनर पंचकर्म प्रोसीजर यूनिट (अग्निकर्म आदि) है। इन यूनिट्स के माध्यम से विशेष रूप से बाल रोगों जैसे सेरेब्रल पाल्सी, मस्कुलर डिस्ट्रोफी, ऑटिज्म आदि में विशिष्ट पंचकर्म उपचार, नेत्र रोग मायोपिया, ग्लूकोमा, माइग्रेन आदि में विशिष्ट पंचकर्म सुक्ष्म उपक्रम इकाई (अग्निकर्म आदि) का इलाज होगा। कुलगुरु ने अपने उद्बोधन में बताया कि इन यूनिट के माध्यम से रोगियों को गुणवतापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस अवसर पर पंचकर्म विभाग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश शर्मा ने नए डिस्प्ले बोर्ड्स और क्लीनिकल प्रोटोकॉल चार्ट कें बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में चिकित्सालय अधीक्षक प्रोफेसर गोविंद प्रसाद गुप्ता, उप कुलसचिव डॉ. मनोज अदलखा, उपाधीक्षक डॉ. ब्रह्मनंद शर्मा, मीडिया प्रभारी प्रोफेसर दिनेश चंद्र शर्मा, पंचकर्म विभाग कें सहायक आचार्य डॉ. दिलीप कुमार व्यास, डॉ. अचला राम कुमावत, डॉ. गौरीशंकर राजपुरोहित, पंचकर्म स्टाफ् एवं समस्त स्नातकोतर अध्येता उपस्थित रहे।

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) गोविन्द सहाय शुक्ल की अध्यक्षता में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद के 14 विभागों के विभागाध्यक्षों, चिकित्सालय अधीक्षक,फार्मेसी निदेशक के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक का उद्देश्य संस्थान की वर्तमान शैक्षणिक, अनुसंधान एवं चिकित्सा संबंधी उपलब्धियों की समीक्षा करना और भविष्य की योजनाओं की दिशा तय करना रहा। सभी विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभागों की उपलब्धियों, वर्तमान मे चल रही परियोजनाओं तथा आगामी सत्र की योजनाओं का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश