
हसला ने सीएम के उप प्रधान सचिव को सौंपा मांग पत्र
चंडीगढ़, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । ट्रांसफर ड्राइव का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। नवरात्रि में नई संशोधित ट्रांसफर ड्राइव पर मंजूरी की मुहर लग सकती है। सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) की ओर से नई ट्रांसफर ड्राइव को हरी झंडी दे दी गई। अब मुख्य सचिव कार्यालय के मानव संसाधन विभाग की ओर से नई संशोधित नीति का अंतिम प्रारूप तैयार किया जा रहा है। दरअसल, शिक्षकों के तबादले की मांग को लेकर हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य प्रधान सतपाल सिंधु के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव यशपाल यादव को मांग पत्र सौंपा।
हसला ने मांग पत्र में शिक्षकों के ट्रांसफर ड्राइव को जल्द चलाने की मांग को प्रमुखता से उठाया। सीएम के उप प्रधान सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि ट्रांसफर ड्राइव की नई संशोधित पालिसी का प्रारूप तैयार किया जा रहा है, अंतिम प्रारूप तैयार होने के बाद जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी।
हसला राज्य प्रधान सतपाल सिंधु ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग के साथ प्रिंसिपल के लगभग 250 रिक्त पदों की पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की मांग की। इसके साथ ही पीजीटी (ग्रुप-बी) को एचसीएस (एक्जीक्यूटिव ब्रांच) एवं आईएएस भर्ती में मौका देने, पीजीटी पदनाम को लेक्चरर करने और मेडिकल रिइम्बर्समेंट में आश्रित की न्यूनतम आय संबंधी फ़ाइल को अंतिम रूप देने की मांग की। इस अवसर पर राज्य महासचिव डॉ. तरसेम कौशिक, राज्य वित्त सचिव पवन मोर, करनाल जिला प्रधान डॉ. रमेश कुमार और अंबाला जिला प्रधान मोहन राणा प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
