Madhya Pradesh

हज-2026 के लिए आवेदन की नई समय-सीमा अब सात अगस्‍त तक

राज्य हज कमेटी, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रफत वारसी ने हज-2026 के लिए आवेदन की नई समय-सीमा के बारे में बताया

भोपाल, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । हज-2026 की पवित्र यात्रा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है, जिससे हजारों संभावित यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। अब आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 7 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे कर दी गई है। यह निर्णय हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी हालिया परिपत्र (क्रमांक-6, दिनांक 31 जुलाई) के माध्यम से सामने आया है।

राज्य हज कमेटी, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रफत वारसी ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह अंतिम अवसर होगा, इसके बाद आवेदन की समय-सीमा में कोई और विस्तार नहीं किया जाएगा। ऐसे में जिन लोगों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके लिए यह अंतिम अवसर है। उन्‍होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया के बाद, चयन डिजिटल कुर्रा के माध्यम से किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। चयनित होने वाले प्रोविजनल हज यात्रियों को 20 अगस्त 2025 तक ₹1,52,300 की अग्रिम राशि जमा करनी होगी। यह प्रक्रिया हज योजना की निष्पक्षता को मजबूत करती है।

उल्‍लेखनीय है कि हर वर्ष हज के लिए आवेदन प्रक्रिया लाखों लोगों को एक पवित्र यात्रा की ओर अग्रसर करती है। आवेदन की यह समय-सीमा केवल एक प्रशासनिक तिथि नहीं है, बल्कि इसमें देरी सऊदी अरब की यात्रा अनुमतियों, फ्लाइट समन्वय, और हज प्रशिक्षण से लेकर आवास व्यवस्था तक हर चरण को प्रभावित करती है। इसलिए यह बढ़ाई गई समयसीमा उन यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो किसी कारणवश समय पर आवेदन नहीं कर पाए। वहीं, जिन्‍हें अधिक जानकारी चाहिए वे पहले वेबसाइट: https://hajcommittee.gov.in का अध्‍ययन कर सकते हैं। वहीं वे आवेदन भी कर सकते हैं। साथ ही मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी – दूरभाष: 0755-2530139 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Most Popular

To Top