Chhattisgarh

सरगुजा के 16 मंडलों में ‘मन की बात’ के लिए नई टीम घोषित, 30 नवंबर के 128वें एपिसोड की तैयारी तेज

मन की बात कार्यक्रम

अंबिकापुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सरगुजा जिले में व्यापक स्तर पर पहुंचाने के उद्देश्य से 16 मंडलों में संयोजक और सह–संयोजकों की नई टीम गठित की गई है। प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के मार्गदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया की सहमति से जिला संयोजक जन्मेजय मिश्रा ने पदाधिकारियों की आधिकारिक घोषणा की।

घोषित पदाधिकारियों में महामाया मंडल में रवि विश्वकर्मा और रंजीत चौबे, समलाया में मनीष वारी और सत्यम साहू, अंबिकापुर ग्रामीण में पन्ना लाल राजवाड़े और सागर विश्वकर्मा, लखनपुर में राहुल अग्रवाल और शिवराज सिंह चौहान, रामगढ़ में रमेश यादव और ओमकार सिंह, देवगढ़ में लवकेश राजवाड़े और प्रमोद जायसवाल, कुन्नी में अजय सोनी और सुरेश कुमार, दरिमा में मोती दास और शशि शेखर सिंह, नवानगर में सुमार दास और बुद्धि यादव, मैनपाट में मोहित नामदेव और रामकृपाल यादव, सीतापुर में विन्धेश्वरी लाल पैकरा और संतोषी पावले, राजापुर में सत्यनारायण कश्यप और राजाराम यादव, बतौली में अनिमेश अग्रवाल और विवेक गोयल, लुंड्रा में राजीव कश्यप और अमृत लाल यादव, धौरपुर में ब्रम्हदेव गुप्ता और सतीश सारथी, तथा परसा में सुनील यादव और किसन केसरी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था और आज भी ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से देश के दूरदराज इलाकों तक प्रभावी रूप से पहुंच रहा है। रेडियो की व्यापक पहुंच के कारण यह कार्यक्रम लगभग 90 प्रतिशत आबादी तक सुनाई देता है और सामाजिक परिवर्तन से जुड़े प्रेरक कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर साझा करने का माध्यम बन चुका है।

जिला संयोजक जन्मेजय मिश्रा ने बताया कि सरगुजा जिले में ‘मन की बात’ को जन–जन तक पहुंचाने की तैयारियां जारी हैं। कार्यक्रम का 128वां एपिसोड 30 नवंबर को सुबह 11 बजे प्रसारित होगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि जो भी लोग अपने सुझाव या विचार साझा करना चाहते हैं, वे टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 पर संपर्क कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह