Haryana

फरीदाबाद, गुरुग्राम व मानेसर में ठोस कचरा प्रबंधन काे बनेंगी नई योजनाएं, अलग से तैयार होंगे आरएफपी

-स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए हरियाणा सरकार की बड़ी पहल

चंडीगढ़, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विशेषकर फरीदाबाद, गुरुग्राम और मानेसर शहरों के लिए ठोस कचरा प्रबंधन की योजनाओं को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। इसके लिए इन शहरों के लिए शेष हरियाणा की अपेक्षा अलग से प्रस्ताव अनुरोध दस्तावेज (आरएफपी) तैयार किए जाएंगे।

गोयल साेमवार काे चंडीगढ़ में देशभर के ठोस कचरा प्रबंधन में कार्यरत 42 एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। गोयल ने कहा कि एजेंसियों ने भले ही दिल्ली,मुंबई,चेन्नई और अन्य महानगरों में कार्य करने का अनुभव हो,लेकिन हरियाणा में सफल निविदा प्रक्रिया के बाद उन्हें राज्य सरकार के साथ काम करने का एक अलग और सकारात्मक अनुभव मिलेगा।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने भरोसा दिलाया कि परियोजनाओं के तहत किसी भी प्रकार की अदायगी में देरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर एजेंसियों के साथ हैंड होल्डिंग कर खड़ी रहेगी और उनके द्वारा दिए गए उपयोगी सुझावों को भी आगामी आरएफपी में शामिल किया जाएगा।

बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, महानिदेशक पंकज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top