West Bengal

पूर्व मेदिनीपुर में दुर्गा पूजा पर शराब बिक्री का नया रिकॉर्ड, राजस्व में बढ़त

शराब का रिकॉर्ड

पूर्व मेदिनीपुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले में इस वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान शराब की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है।

जिला आबकारी विभाग के अनुसार, इस वर्ष के दुर्गा पूजा के चार दिनों में कुल शराब बिक्री लगभग 33 करोड़ 86 लाख रुपए रही।

अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में देशी शराब की बिक्री तीन लाख 20 हजार 509 लीटर रही, जबकि विदेशी शराब की बिक्री दो लाख दो हजार 655 लीटर और बियर की बिक्री दो लाख 84 हजार 205 लीटर दर्ज की गई। खास बात यह रही कि इस वर्ष देशी शराब की बिक्री विदेशी शराब से अधिक रही।

विजयदशमी और गांधी जयंती एक ही दिन पड़ने के कारण उस दिन शराब की दुकानें बंद रहीं, जिससे बिक्री में कुछ कमी आई। अधिकारियों का मानना है कि यदि उस दिन दुकानें खुली रहतीं, तो बिक्री का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता था।

पिछले पांच वर्षों से पूर्व मेदिनीपुर जिले में शराब की बिक्री राज्य में सबसे अधिक रही है। जिले के दीघा, मंदारमणि और शंकरपुर जैसे पर्यटन स्थल भी इस बिक्री में योगदान दे रहे हैं। वर्ष 2023 में जिले में शराब की कुल बिक्री एक हजार 576 करोड़ रही थी, जो वर्ष 2024 के अप्रैल से मार्च तक बढ़कर एक हजार 740 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।

शराब बिक्री ने न केवल राज्य के राजस्व में इजाफा किया, बल्कि स्थानीय पर्यटन और व्यवसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top