
गुवाहाटी, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि तामूलपुर जिले में प्रधानमंत्री-कुसुम योजना के तहत लगाए गए राज्य के पहले 10 सौर सिंचाई पंपों ने कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव दर्ज किया है।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर बताया कि जिला प्रशासन ने ये पंप इसी वर्ष मई में बाल्टिपार गांव में स्थापित किए थे। पहले लगभग अनुपजाऊ माने जाने वाले इस क्षेत्र में किसानों ने सघन धान प्रणाली (एसआरआई) पद्धति अपनाकर पहली बार सफलतापूर्वक फसल उगाई है।
हाल ही में हुई कटाई में किसानों ने प्रति बीघा 8.5 से 10 क्विंटल तक पैदावार हासिल की, जिसे मुख्यमंत्री ने “उल्लेखनीय उपलब्धि” बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल दिखाती है कि सौर ऊर्जा किस प्रकार ग्रामीण आजीविका में सकारात्मक बदलाव ला रही है। उन्होंने मार्गदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो किसान पहले एक फसल उगाने में संघर्ष करते थे, वे अब आत्मविश्वास के साथ दूसरी फसल चक्र की ओर बढ़ रहे हैं।
——–
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश