
वाराणसी, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । वाराणसी विकास प्राधिकरण के परिसर में 10.56 लाख की लागत से हेल्प-डेस्क भवन के उच्चीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। इसके साथ ही नवीन रिकॉर्ड रूम का निर्माण कार्य भी सम्पन्न हो गया है।
वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ वेद प्रकाश ने मंगलवार को बताया कि प्राधिकरण परिसर में आने वाले लोगों को सबसे पहले हेल्प-डेस्क ही मदद देता है। हेल्प-डेस्क भवन को पिछले वर्ष बनवाने की योजना थी और इसके लिए बजट जारी कर कार्य को तेजी से कराते हुए सितम्बर माह की शुरुआत में पूर्ण कर लिया गया है। इसी तरह पुराने दस्तावेजों को सहेज कर रखने के लिए नया रिकॉर्ड रुम बनवाया गया है। नए रिकॉर्ड रुम की सुंदरता और स्वच्छता उसकी पहचान बनेगी। नए रिकॉर्ड रुम में 10 कॉम्पैक्टर और 552 रैक तैयार कराए गए हैं। नए रिकॉर्ड रुम में लगभग 81 हजार पत्रावलियों को सुरक्षित रूप से संरक्षित किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
