Uttar Pradesh

जोनल टैक्स बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने लिया शपथ ग्रहण

जोनल टैक्स बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी 2025-26 ने शपथ ग्रहण की

मुरादाबाद, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जोनल टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को राज्य कर विभाग रामगंगा विहार के बार रूम में एक संयुक्त कार्यकारिणी का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व कार्यकारिणी द्वारा 2025-26 की कार्यकारिणी को कार्यभार सौंपा गया। तत्पश्चात अध्यक्ष की अनुमति से अन्य पदाधिकारियों एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को नामित किया गया और उन्हें शपथ ग्रहण कराई गई।

नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, महासचिव दीपक अग्रवाल के अलावा कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद खालिद और राजदीप गोयल, उप सचिव आशीष अग्रवाल, नौशाद अहमद एवं सचिन अग्रवाल, सीनियर कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार, मनीष कुमार अग्रवाल, वैभव गुप्ता, अंजार हुसैन, ताबिश जमाल, आशीष कपूर, को नामित किया गया विपिन कुमार, अमित वर्मा, हर्षित रस्तोगी, इलयास अहमद, नवनीत वर्मा, अभिषेक चांदना कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य नामित किए गए।

अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव कुमार एवं नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा द्वारा की गई और संचालन नवनियुक्त महासचिव दीपक अग्रवाल एवं पूर्व महासचिव शाहवेज मलिक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैयद आरिफ अली जी,अनुज गुप्ता, विनीत वर्मा, तौहीद अहमद, ज़ुहैब सुल्तान , अजय अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top