Uttrakhand

बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन

पौड़ी गढ़वाल, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का रविवार को गठन किया गया। कार्यकारिणी में राहुल देव को अध्यक्ष व प्रमोद गौड़ को सचिव चुना गया। इसके अलावा कार्यकारिणी में रमेश रावत को महामंत्री, संगीता धस्माना को उपाध्यक्ष, रूचि गौड़ को सहसचिव, संतोष शाह को कोषाध्यक्ष, नवीन चौहान को मीडिया प्रभारी व संदीप सिंह रावत को प्रभारी बनाया गया।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्टों की समस्याएं जल्द हल करना प्राथमिकता बताया। इस दौरान बेरोजगार फार्मासिस्टों ने वेलनेस सेंटरों में नियुक्ति की मांग उठाई। कहा कि वर्तमान में 25 हजार बेरोजगार एलोपैथिक फार्मासिस्ट है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से जल्द ही वेलनेस सेंटरों में नियुक्ति की मांग उठाई।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top