
जम्मू, 16 जून (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव बृज मोहन शर्मा ने सोमवार को जम्मू स्थित राइटर्स क्लब में राइटर्स रीडिंग कम इंटरएक्शन स्पेस सुविधा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का आयोजन जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति और भाषा अकादमी द्वारा किया गया जिसमें जम्मू क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित लेखक और बुद्धिजीवी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता में पद्मश्री प्रो. ललित मंगोत्रा, कला इतिहासकार डॉ. ललित गुप्ता, अकादमी की सचिव हरविंदर कौर, अतिरिक्त सचिव सोनाली अरुण गुप्ता और संभागीय प्रमुख डॉ. जावेद राही उपस्थित थे।
अपने संबोधन में बृज मोहन शर्मा ने कहा कि यह नया स्पेस लेखकों, विचारकों और साहित्य प्रेमियों के लिए एक सृजनात्मक केंद्र के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने लेखन समुदाय से अपील की कि वे इस स्थान का अधिकतम उपयोग करें और अपनी साहित्यिक तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को सशक्त बनाएं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अभिनव थियेटर में जल्द ही केंद्रीकृत एयर-कंडीशनिंग की सुविधा शुरू की जाएगी और कला केंद्र, जम्मू की गैलरियों को भी वातानुकूलित किया जाएगा।
हरविंदर कौर ने बताया कि इस सुविधा का उद्देश्य जम्मू के लेखकों को एक ऐसा मंच देना है जहाँ वे संवाद कर सकें और नवीन साहित्यिक प्रवृत्तियों पर चर्चा कर सकें। मुख्य सचिव के साथ हुए संवाद सत्र में प्रो. ललित मंगोत्रा, इंदरजीत केसर, अशोक कुमार, निर्मल विनोद, अरुणा शर्मा, स्वर्ण माला, श्याम बिहारी, प्रो. राज कुमार, शेख मोहम्मद कल्याण सहित कई अन्य प्रमुख साहित्यकारों ने सक्रिय भागीदारी की और महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम का समापन सोनाली अरुण गुप्ता के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
