Chhattisgarh

धमतरी-नगरी मार्ग में 180 करोड़ की लागत से बनेगा नया बाईपास

-प्रोजेक्ट का प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को भेजा गया

धमतरी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के धमतरी से वनांचल नगरी तक आवागमन को सुगम बनाने के लिए अब नया फोरलेन बाईपास मार्ग बनने की तैयारी शुरू हो गई है। इस बाईपास मार्ग को भारतमाला परियोजना की सड़क से जोड़ा जाएगा। लगभग 180 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेजा गया है, जिस पर बहुत जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रस्तावित बाईपास रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे के ग्राम मेहराडबरी के पास से निकलेगा। यह मार्ग महानदी को पार करते हुए अछोटा गांव के पास नगरी-सिहावा रोड से जुड़ जाएगा। यह सड़क फोरलेन चौड़ाई की होगी, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही में आसानी होगी।

धमतरी जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यह बाईपास अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। रायपुर से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धमतरी जिले की सीमा से कुछ ही दूरी पर रायपुर विशाखापट्टनम भारतमाला मार्ग तैयार किया जा रहा है। वर्तमान में धमतरी से नगरी मार्ग की सड़क संकरी और जर्जर हो चुकी है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए महापौर रामू रोहरा ने धमतरी से नगरी मार्ग तक नया बाईपास मार्ग बनाने की योजना तैयार की है। यह परियोजना नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के माध्यम से पूरी की जाएगी। इस प्रस्ताव में सड़क, पुल, पुलिया, ब्रिज और भूमि मुआवजा सब शामिल है।

महापौर रामू रोहरा ने बताया रामू रोहरा कि सेहराडबरी से लेकर नगरी मार्ग तक लगभग 10 किलोमीटर का नया फोरलेन बाईपास बनाया जाएगा। यह मार्ग महानदी को क्रॉस कर अछोटा के पास नगरी रोड से जुड़ेगा, जबकि भारतमाला परियोजना से कुल दूरी 45 किलोमीटर होगी। इस सड़क के निर्माण में जिनकी जमीनें आएंगी, उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। प्रस्तावित बाईपास रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे के ग्राम मेहराडबरी के पास से निकलेगा। यह मार्ग महानदी को पार करते हुए अछोटा गांव के पास नगरी-सिहावा रोड से जुड़ जाएगा। यह सड़क फोरलेन चौड़ाई की होगी, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही में आसानी होगी।

बाईपास के निर्माण से धमतरी शहर के अंदर से गुजरने वाले भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग मिलेगा, जिससे शहर के भीतर ट्रैफिक दबाव और दुर्घटनाएं कम होंगी। साथ ही यह मार्ग ओडिशा, विशाखापट्टनम, नगरी और देवभोग की ओर से आने वाले वाहनों को दुर्ग-राजनांदगांव दिशा में तेजी से पहुंचने में मदद करेगा। महापौर ने बताया कि यदि केंद्र सरकार की मंजूरी मिल जाती है तो यह परियोजना धमतरी के विकास में एक नई कड़ी जोड़ देगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top