
मीरजापुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नगर के रतनगंज में मंगलवार को पीएनबी मेटलाइफ की नई शाखा का उद्घाटन कंपनी के एचआर डायरेक्टर ए. राजेश ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर क्षेत्रीय व स्थानीय स्तर के प्रबंधक एवं अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
पीएनबी मेटलाइफ जीवन बीमा क्षेत्र की विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है, जिसने अब मीरजापुर में अपनी सेवाओं का विस्तार किया है। कंपनी के एचआर डायरेक्टर ए. राजेश ने कहा कि मीरजापुर में शाखा खुलने से यहां के लोगों को बीमा योजनाओं और सुविधाओं का लाभ आसानी से मिलेगा। उन्होंने बताया कि कंपनी का उद्देश्य ग्राहकों को सुरक्षित भविष्य के लिए बेहतर योजनाएं उपलब्ध कराना है।
इस मौके पर रीजनल मैनेजर संदीप सिंह ने कहा कि शाखा शुरू होने से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि लोगों को जागरूक कर वित्तीय सुरक्षा की ओर भी प्रेरित किया जाएगा। वहीं, ब्रांच मैनेजर संजय दुबे ने कहा कि शाखा में ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए बीमा योजनाओं की विस्तृत जानकारी और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में ऑपरेशन मैनेजर हर्षित श्रीवास्तव, संजय वर्मा, सेल्स मैनेजर अजीत द्विवेदी, मनोज मिश्रा और अंकित मिश्रा समेत कई अन्य कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। कंपनी प्रबंधन के अनुसार, नई शाखा के माध्यम से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के ग्राहकों को बीमा से संबंधित हर सुविधा और सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे मीरजापुर के लोगों को अब बड़े शहरों की तरह ही बीमा सेवाओं का लाभ स्थानीय स्तर पर मिल सकेगा।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
