बंगाईगांव (असम), 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । न्यू बंगाईगांव के भावलगुड़ी इलाके में हुए एक भयावह सड़क दुर्घटना में एक छात्रा घायल हो गई। बंगाईगांव ज़िले के भावलगुड़ी में हुए इस सड़क हादसे को लेकर स्थानीय क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। यह दुर्घटना एक तेल टैंकर और एक स्कूटी सवार के बीच हुई।
इस भीषण दुर्घटना में न्यू बंगाईगांव के बदीबाजार की एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल छात्रा की पहचान जेसमिनारा बेगम के रूप में हुई है, जिसे गंभीर चोटें आई हैं। जेसमिनारा बेगम की स्थिति नाजुक बनी हुई है और वह वर्तमान में बंगाईगांव के लोअर असम अस्पताल में इलाजरत है।
घटना के बाद छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर बंगाईगांव पुलिस भी पहुंची और दुर्घटना में संलिप्त वाहन (डब्ल्यूबी-78-0600) को जब्त कर लिया।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
