Jammu & Kashmir

सीयूजे में नए बी.टेक. बैच का आगाज़, ओरिएंटेशन कार्यक्रम से हुई शुरुआत

सीयूजे में नए बी.टेक. बैच का आगाज़, ओरिएंटेशन कार्यक्रम से हुई शुरुआत

जम्मू, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की ओर से शुक्रवार को बी.टेक. 2025–2029 बैच के नए छात्रों के लिए स्टूडेंट इंडक्शन-कम-ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, साइबर सिक्योरिटी स्पेशलाइजेशन और मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग शाखाओं में दाखिला लेने वाले छात्रों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. यशवंत सिंह, कुलसचिव के मुख्य संबोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम नए छात्रों के लिए विश्वविद्यालय की शैक्षणिक संस्कृति और अवसरों से परिचित होने का सेतु है। प्रो. दिनेश कुमार विभागाध्यक्ष (सीएसई एवं सीएसआईटी) ने छात्रों को विभाग की गतिविधियों और पाठ्यक्रम की जानकारी दी।

प्रो. रितु बख्शी, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर ने छात्र कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर प्रकाश डाला, वहीं प्रो. वंदना शर्मा और डॉ. आर. सुधाकर ने छात्रों को खेल और अतिरिक्त गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रो. नीलिका अरोड़ा ने विश्वविद्यालय परिसर को सुरक्षित और समावेशी बनाए रखने में जीएसकेश समिति की भूमिका बताई।

इसके अलावा डॉ. सुजाता कुंदन ने एनएसएस गतिविधियों से सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने पर जोर दिया। सुर्याक्ष दुबे, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी ने करियर अवसरों और प्लेसमेंट गतिविधियों की जानकारी दी। डॉ. विजयता पुरी, मेडिकल ऑफिसर ने स्वास्थ्य सुविधाओं और डॉ. अमनप्रीत कौर बाली, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट ने मानसिक स्वास्थ्य पर जानकारी साझा की।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. भावना अरोड़ा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें विभाग के शिक्षकों और वरिष्ठ छात्रों ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम का समापन इंटरएक्टिव सत्र से हुआ, जिसमें शिक्षकों और वरिष्ठ छात्रों ने नए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय जीवन में नवाचार, शैक्षणिक उत्कृष्टता और सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top