

गोरखपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) l दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आज से सभी विभागों में विषम सेमेस्टर स्नातक ( तृतीय, पंचम) तथा परास्नातक तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं विधिवत रूप से प्रारंभ हो गईं। प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्नातक एवं परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं संचालित की जाएगी।
ग्रीष्मावकाश के बाद विश्वविद्यालय परिसर में पुनः शैक्षणिक गतिविधियों की रौनक लौट आई है। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ ही शिक्षकों द्वारा निर्धारित समय-सारणी के अनुसार कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। कुलपति प्रो. पूनम टंडन के निर्देशानुसार शैक्षणिक गुणवत्ता, समयबद्धता और अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु सभी विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश पहले ही प्रदान कर दिए गए हैं। विभागों में शैक्षणिक समितियों की बैठक कर आगामी सत्र की कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई है।
कुलपति प्रो. टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रयास है कि शैक्षणिक कैलेंडर के अनुरूप समस्त गतिविधियाँ समय पर संचालित हों और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने शिक्षकों से अपील की है कि वे अपनी कक्षाओं का संचालन नियमित रूप से करें और छात्रों की अकादमिक प्रगति के लिए सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएँ। प्रशासनिक दृष्टि से भी विश्वविद्यालय की सभी इकाइयाँ जैसे पुस्तकालय, छात्र कल्याण, छात्रावास, परीक्षा विभाग, खेलकूद परिषद आदि क्रियाशील हो गए हैं, जिससे विद्यार्थियों को सभी आवश्यक सुविधाएँ सहज रूप से उपलब्ध हो सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
