
नैनीताल, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल में नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के बाद मंगलवार को ‘एंटी रैगिंग दिवस’ एवं 12 से 18 अगस्त तक मनाए जा रहे ‘एंटी रैगिंग सप्ताह’ के अंतर्गत एंटी रैगिंग रैली निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और कहा कि यूजीसी के सख्त नियमों के तहत किसी भी प्रकार की रैगिंग पर रोक है, इसलिए विद्यार्थी ऐसे कृत्यों में शामिल न हों और रचनात्मक कार्यों में योगदान दें। डीएसडब्ल्यू यानी अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत ने विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग की शपथ दिलाई और रैगिंग मुक्त परिसर के लिए सभी से सहयोग का आह्वान किया।
रैली का संचालन संयोजक प्रो. ललित तिवारी ने किया और कहा कि परिसर को रैगिंग मुक्त बनाए रखना तथा प्रत्येक विद्यार्थी का सम्मान सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के तहत डीएसबी के सभी छात्रावासों में भी एंटी रैगिंग शपथ दिलाई गई। एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत स्लोगन, भाषण, निबंध, पोस्टर, क्विज, लोगो निर्माण और सोशल मीडिया अभियान जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं, जिनके विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
रैली के दौरान ‘रैगिंग अपराध है-न करेंगे, न सहेंगे’, ‘हर छात्र का सम्मान, रैगिंग पर पूर्ण विराम’, ‘मित्रता बढ़ाएं, डर और रैगिंग मिटाएं’, ‘सम्मान जहां शुरू होता है, रैगिंग वहीं खत्म होती है’, ‘शिक्षा जोड़ती है, रैगिंग तोड़ती है’ और ‘मार्गदर्शक बनें, उत्पीड़क नहीं’ जैसे नारे लगाए गए। इस अवसर पर प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. नीलू लोदियाल, डॉ. गगन होती, डॉ. शिवांगी, डॉ. अशोक, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. भूमिका, डॉ. हिमांशु लोहनी, डॉ. दिव्य पांगती, कुमकुम, आशीष कबड़वाल, अभिषेक, गौरा देवी व केपी छात्रावास की छात्राएं, हेमंत, सीपी जोशी, दीपा जोशी, रेणु उप्रेती, लता, दिशा, विशाल आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
