Haryana

पलवल में कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत करेंगे : नेत्रपाल अधाना

जिला अध्यक्ष नेत्रपाल अधाना विधायक का स्वागत करते हुए

पलवल, 14 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने रविवार को अपनी नियुक्ति के बाद पहली जिला स्तरीय बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस को एकजुट कर बूथ स्तर तक मजबूत संगठन खड़ा करने पर जोर दिया गया। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को सशक्त और जन-जन से जोड़ना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

नेत्रपाल अधाना ने कहा कि वे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सिपाही हैं और किसी भी प्रकार की गुटबाजी में विश्वास नहीं रखते। उनका लक्ष्य सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को जिले में नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस का जिला, ब्लॉक और बूथ स्तर तक संगठनात्मक ढांचा तैयार कर लिया जाएगा, जिसमें निष्ठावान व समर्पित कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जाएगा।

भाजपा को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए कहा कि भाजपा केवल जुमलों और समाज को बांटने की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि पलवल विकास की दृष्टि से पीछे धकेल दिया गया है और वे जनता के हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। बैठक में हथीन से विधायक मोहम्मद इसराईल खान, पृथला से विधायक रघुबीर तेवतिया, कांग्रेस नेता करण दलाल, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के पुत्र देवेश कुमार, पूर्व प्रदेश महासचिव मोहम्मद बिलाल उटावड, शुगर सिंह, रमेश खटाना, ओमप्रकाश बघेल सहित पलवल, होडल, हथीन व पृथला क्षेत्रों के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top